geography of Rajasthan राजस्थान का भूगोल अति लघु उत्तर आत्मक प्रश्न

राजस्थान का भौतिक स्वरूप
1. भूगर्भिक संरचना
प्रश्न एक राजस्थान में नेफ्लीन साइनाइट के शील समूह किस क्षेत्र में पाए जाते हैं
उत्तर राजस्थान में किशनगढ़ मदनगंज के आसपास के क्षेत्र में नेफ्लीन साइनाइट के शैल समूह पाए जाते हैं
प्रश्न दो पूरा जीवी महाकल्प के प्रमुख महा समूह के नाम बताइए
उत्तर विंध्ययन महा समूह और पर्मियन कार्बोनिफरस महा समूह
प्रश्न 3 राजस्थान की प्रीकैंब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किस विद्वान ने प्रस्तुत किया है
उत्तर राजस्थान की प्रीकैंब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन ए एम हेरोन ने प्रस्तुत किया है
2। उच्चावच
प्रश्न 4 राजस्थान में मध्य अरावली क्षेत्र में विस्तृत प्रमुख पठार को किस नाम से संबोधित किया जाता है
उत्तर राजस्थान में मध्य अरावली क्षेत्र में विस्तृत प्रमुख पठार को भोराट के पठार के नाम से जाना जाता है
प्रश्न 5 राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी मरू प्रदेश तथा पूर्वी मैदान किस सागर के अंग माने जाते हैं
उत्तर राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी मरू प्रदेश तथा पूर्वी मैदान टेथिस सागर के अंग माने जाते हैं
प्रश्न 6 माल से क्या अभिप्राय है
उत्तर राजस्थान में दक्षिण की तरफ अरावली श्रेणी को तथा उत्तर पूर्व की तरफ उभारों को माल के नाम से जाना जाता है प्रश्न 7 राजस्थान का पूर्वी भाग को मैदान किन नदियों के द्वारा निर्मित हुआ है
उत्तर राजस्थान का पूर्वी भाग गंगा यमुना नदियों के द्वारा निर्मित मैदान का ही भाग है
3। जलवायु
प्रश्न 8 मावठ से क्या अभिप्राय है
उत्तर पश्चिमी विक्षोभ के साथ शीतकाल में होने वाली वर्षा को राजस्थान में स्थानीय भाषा में मावठ के नाम से जाना जाता है प्रश्न 9 राजस्थान के किस भाग में सबसे अधिक वर्षा होती है उत्तर राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी भाग में सबसे अधिक वर्षा होती है
प्रश्न 10 राजस्थान का कौन सा प्रदेश सबसे अधिक गर्म रहता है
उत्तर राजस्थान का पश्चिमी शुष्क प्रदेश भारत का सबसे अधिक गर्म प्रदेश है
4। जल प्रवाह
प्रश्न 11 राजस्थान की तीन प्रमुख मीठे पानी की झीलों के नाम लिखिए
उत्तर राजसमंद जयसमंद पिछोला
प्रश्न 12 राजस्थान में त्रिवेणी किसे कहा जाता है
उत्तर राजस्थान में बीगोद और मांडलगढ़ के मध्य बनास बेड़च और मैनाल नदियों के संगम स्थल को त्रिवेणी के नाम से जाना जाता है
प्रश्न 13 राजस्थान की वह कौन सी नदी है जिसका अपवाह क्षेत्र गुजरात राज्य में अधिक है
उत्तर उदयपुर जिले से निकलने वाली साबरमती नदी राजस्थान की अपेक्षा गुजरात राज्य में अधिक दूरी तक बहती है
प्रश्न 14 राजस्थान के किस जिले में और कौन सी नदी पर माही बजाज सागर बांध बनाया गया है
उत्तर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में माही नदी पर माही बजाज सागर बांध बनाया गया है
5। प्राकृतिक वनस्पति
प्रश्न 15 चिपको आंदोलन की प्रेरणा का पुंज कौन सा वृक्ष रहा है
उत्तर खेजड़ी नामक वृक्ष चिपको आंदोलन की प्रेरणा का पुंज रहा है
प्रश्न 16 राजस्थान में फॉरेस्ट मॉडल स्कूल किन जिलों में स्थापित किए गए हैं
उत्तर राजस्थान में फॉरेस्ट मॉडर्न स्कूल उदयपुर बांसवाड़ा तथा झालावाड़ जिले में स्थापित किए गए हैं
प्रश्न 17 राजस्थान के वनों की गौण उपजे कौन-कौन सी हैं
उत्तर राजस्थान के वनों में गौण उपजो में पत्तियां फल घास बांस कत्था खस शहद तथा जड़ी बूटियां इत्यादि पैदा की जाती है
प्रश्न 18 रक्षित वनों से क्या अभिप्राय है
उत्तर जिन वनों में नियमों के अंतर्गत पशुओं को चराने तथा लकड़ी काटने की सुविधा दी जाती है उन्हें रक्षित वन कहते हैं
प्रश्न 19 राजस्थान के किस जिले में वन अधिक मिलते हैं
उत्तर राजस्थान के उदयपुर जिले में वन अधिक मिलते हैं लेकिन क्षेत्रफल के संदर्भ में बांसवाड़ा जिले में अधिक वन मिलते हैं
6।मिट्टियां
प्रश्न 20 राजस्थान में कौन सी मिट्टी अच्छी उत्पादकता के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर राजस्थान में कछारी मिट्टी अच्छी उत्पादकता के लिए प्रसिद्ध है
प्रश्न 21 राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र में कौन सी मिट्टी पाई जाती है
उत्तर राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र में रेतीली मिट्टी पाई जाती है
प्रश्न 22 पश्चिमी राजस्थान की मिटिया में बालू तथा मटियार की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है
उत्तर पश्चिमी राजस्थान की मिटियो में 90 से 95% तक बालू तथा 5 से 7% मटियार की मात्रा पाई जाती है।

Comments